About us


Kirzia - Beauty Enthusiast blog में आपका स्वागत है, मैं हूँ अक़्सा निहाल, आपकी ब्यूटी एन्थुज़ियास्ट दोस्त, मैं ब्यूटी से जुड़ी हर चीज़ को लेकर काफ़ी उत्साहित रहती हूँ, चाहे वह कॉस्मेटिक्स हो, स्किन केयर हो, फेस केयर हो, बॉडी केयर हो या फिर हेयर केयर हो।

“Whether I’m wearing lots of makeup or no makeup, I’m always the same person inside.” – Lady Gaga.

किर्ज़िया ब्लॉग शुरू होने का सफर:

मैंने Product reviews करना कुछ वक़्त पहले ही शुरू किया है। मैं नियमित तौर से ऑनलाइन ख़रीदारी किया करती हूँ, एक दिन मुझे एहसास हुआ कि मैंने जो प्रोडक्ट्स ऑर्डर किए थे उनमें से कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स कम्पनी के दावे के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं, मैंने Brand promotions के झांसे में आकर धनाधन आर्डर किये थे। इनमें से कई तो काफी महंगे प्रोडक्ट्स भी थे, लेकिन अब मैं अफ़सोस करने के अलावा कर भी क्या सकती थी।

काफ़ी सोच-विचार करने के बाद मुझे अपनी ग़लती का एहसास हुआ और इसके पीछे की मुख्य वजह पता चली कि मैंने बिना ऑनलाइन product reviews देखे प्रोडक्ट्स को खरीदना जारी रखा, जिसकी वजह से मैंने बहुत सारे पैसे बर्बाद किये, उस ग़लती ने मुझे कई सारी चीज़ें सीखा दीं। 

उसके बाद मैंने सोचा कि क्यूँ न अपने तजुर्बे को ब्लॉग में उतारा जाये जिससे शायद मेरे लिखे reviews से किसी की मदद हो सके। यही सोच लेकर ये ब्लॉग किर्ज़िया वजूद में आया ।

इस ब्लॉग में मैं हर product के बारे में डीटेल में बात करुँगी, साथ ही हर प्रोडक्ट को लेकर अपने निजी तजुर्बे आपसे शेयर करुँगी, जिससे आपको साफ़ पता चल सके कि product के दावे कितने सही हैं और कितने ग़लत और तो और आपको ये प्रोडक्ट इस्तेमाल भी करना चाहिए या नहीं।

मेरे Product Reviews पर भरोसा करने की वजह:

1. I’m all about being real and honest. I personally test every product I review here, and surely you can expect my opinions to be authentic and unbiased

2. I love trying out unique and diverse skincare and beauty products, especially those that are making waves on social media. 

3. I make sure to stay on top of the latest beauty trends and research, so you’re getting the most accurate and up-to-date information here, which helps you in your purchasing decision.

4. I’m exploring all the beauty and skincare products that are trending and everyone's talking about online right now. Whether it's through YouTube ads, TV advertisements, brand promotions on e-commerce websites, or shoutouts from social media influencers. I’ll try to cover them all. And of course, I’ll share my genuine and unbiased thoughts here.

Thank you for trusting Kirzia! We’re committed to providing honest and helpful content to help you feel your best. 💖

Comments

Don't forget to leave your valuable comments.
Note:- Please do not insert any external links, all links are nofollow, such comments are considered spam and are not displayed on this website. Let's enjoy a personal conversation.